देश में बह रही फील गुड की बयार से
मंत्री की बीबी ने उठाना चाहा फायदा
सोचा इस चुनाव के मौसम में
करा लें पति से दो चार वायदा ।
बोली सारे देश को फील गुड करा रहे हो
मुझे कब फील गुड कराओगे
शादी में जो किया था वादा
कम से कम उसे तो निभाओगे ।
मंत्री बोले राजनीति में वादे
किये जाते हैं , निभाए नहीं जाते
पर तुम्हारी बात कुछ और है
तुम से तो शादी की है राजनीति नहीं ।
चुनावी माहौल में खुला है
वादों का पिटारा तू जान ले
जो कुछ माँगना है अभी ही माँग ले
गलती से जीत गया अगर मैं
पांच सालों तक आऊंगा नहीं नजर मैं
जनता तो भोली है भुलावे में आ जायेगी
पर तू तो मुझे कच्चा ही चबा जायेगी।
पार्टी तो रोज बदल सकता हूँ
पर तू तो इकलौती ही रहेगी
मेरे पुरुषत्व के लिए तू चुनौती ही रहेगी
राजनीति में तो बगैर पुरुषत्व के भी चलता है
सब हमारे जैसे ही हैं इसलिए नहीं खलता है
अच्छा होता है बीच वाला सुना है
इसलिए तो मैंने राजनीति को चुना है ।
Sunday, December 30, 2007
इसलिए तो मैंने राजनीति को चुना है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment