Tuesday, January 1, 2008

फिर आया शहर में चुनाव का मौसम

पोस्टर पर्चे वादे घोषणाएँ
झूठ फरेब घातप्रतिघात
छल प्रपंच आरोप -प्रत्यारोप के साथ
फिर आया शहर में चुनाव का मौसम ।

जात -पात अगड़ा पिछड़ा
बम बंदूक गोला बारूद

आम सभा जनसभा रैली और रैला के साथ
फिर आया शहर में चुनाव का मौसम ।

टिकट पार्टी निष्ठा अनुशासन
दल बदल बागी भीतरघात
प्रत्याशी नामांकन और गाड़ियों के काफिले के साथ
फिर आया शहर में चुनाव का मौसम ।

मतदाता मतदान मतगणना
पोलिंगबूथ एजेंट मतपेटियाँ
अधिकारी पर्यवेक्षक और आचार संहिता के साथ

फिर आया शहर में चुनाव का मौसम ।

0 comments: